ग्रेस रिहैब एंड वेलनेस सेंटर में ड्रग्स विरोधी दिवस संपन्न

0
ग्रेस रिहैब एंड वेलनेस सेंटर में ड्रग्स विरोधी दिवस संपन्न

अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स विरोधी दिवस के अवसर पर सिटी पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन थंडर और जन जागृति सप्ताह कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हु।इस अवसर पर ग्रेस व्यसन मुक्ति सेंटर बुटीबोरी की तरफ से इस कार्यक्रम में डॉक्टर विनय हजारे रिटायर डीन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज व डॉक्टर हरीश अतराम को आमंत्रित किया गया था।नशे से होने वाले दुष्परिणाम और उससे हम कैसे बाहर निकल सकते हैं, इस विषय पर चर्चा की गई। वहां उपस्थित प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर इस चर्चा में हिस्सा लिया।साथ ही डेंटल चेकअप भी कराया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की फाउंडर व आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था की शिक्षिका डॉक्टर अर्चना भारती, श्री अभय भारती श्री शशिकांत पुरी व कुसुमाई क्लीनिक का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

 

Anti drug Day speech in English
Anti drug day in india
Anti drug day 2022
Anti drug day speech
International Day against Drug Abuse and Illicit Trafficking
Anti drug day theme 2022
International Day against drug Abuse and Illicit Trafficking 2025 theme
World Drug Day