5 करोड़ एलीमोनी पाने के बाद महिला बनी ठगी का शिकार

0

NRI ने दोस्ती की और ठग लिए 3.6 करोड़

पुणे (Pune):- ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय मूल के एक व्यक्ति को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने एक महिला से शादी का वादा कर ₹3.6 करोड़ की ठगी की. आरोपी ने एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिला को अपने जाल में फंसाया था.

महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठगी(Internet Fraud) कांड का खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि एक भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक ने शादी का झांसा देकर महिला से ₹3.6 करोड़ की ठगी की और गायब हो गया. आरोपी ने मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर पहले महिला को प्रेमजाल में फंसाया, फिर व्यवसाय में निवेश के नाम पर करोड़ों की रकम हड़प ली. पुलिस ने आरोपी को मुंबई(Mumbai) एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया.

 

Six Common Mistakes Which Leave You Vulnerable To Online Fraud

 

आरोपी का असली नाम अभिषेक शुक्ला है और वो लखनऊ का रहने वाला है. उसके पास ऑस्ट्रेलियाई पासपोर्ट बरामद हुआ है. उसे बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया.पुणे के अपर पुलिस आयुक्त अपराध(Crime) पंकज देशमुख ने बताया, महिला मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है और वर्तमान में पुणे में रहती है. उसने जीवनसाथी की तलाश में एक मैट्रिमोनियल पोर्टल पर प्रोफाइल बनाई थी. आरोपी ने 2023 में उससे संपर्क किया. पहले दोस्ती की और फिर शादी का वादा कर उसका भरोसा जीत लिया. उसके बाद दोनों पुणे और भारत के अन्य हिस्सों में साथ रहे.

देशमुख ने बताया, महिला का तलाक(Divorce) हो चुका था और उसकी पहली शादी से ₹5 करोड़ का गुजारा भत्ता मिला था और वो बच्चों के लिए माइंडफुलनेस और आध्यात्मिकता पर केंद्रित एक व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रही थी. जब आरोपी को उसकी आर्थिक स्थिति का पता चला तो उसने एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय योजना का प्लान बनाया और महिला को अपनी बातों में फंसा लिया. बाद में निवेश के नाम पर पैसे ट्रांसफर करवा लिए.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने कुल ₹3,60,18,540 रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर किए. बाद में आरोपी ने दावा किया कि उसे मुंह का कैंसर हो गया है और धीरे-धीरे उसने महिला से संपर्क बंद कर दिया.देशमुख ने बताया, सितंबर 2024 में महिला को ‘विन्सेंट कुआन’ के नाम से एक ईमेल मिला जिसमें कहा गया था कि ‘डॉ. रोहित ओबेरॉय’ की मृत्यु हो गई है. महिला को शक हुआ और उसने एक दोस्त को यह जानकारी दी, जिसने उसे ठगी की आशंका जताई.