स्वदेशी अपनाओ – देश को मज़बूत बनाओ

0
Adopt Swadeshi – Make the country stronger

दो दिवसीय व्यापारी जुटान की बैठक में आज बड़ा फैसला

स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के अतर्गत रिटेल दकानदारों एवं रेडी पटरी संगठनो के सामूहिक प्रयास से नागपुर में देश भर के व्यापारियों का सम्मेलन देश के विभिन्न व्यापारी संगठनों द्वारा व्यापारी जुटान कार्यक्रम 15 और 16 सितंबर को श्री अग्रसेन भवन रवि नगर में आयोजित होने जा रहा है।
टिम कैट नागपुर और स्वदेशी जागरण मंच की संयुक्त बैठक में बोलते हुए कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालकृष्ण भरतिया ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन का मुख्य उद्देश्य है स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देना, विरोधी देशों की वस्तुओं का बहिष्कार करना तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की दोगली नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराना है। भरतिया मैं आगे कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी बार-बार कह रहे हैं कि देश की अर्थव्यवस्था को विश्व की मजबूत अर्थव्यवस्था बनानी है इसके लिए यह जरूरी है कि हमारे देशवासी हमारे देशवासियों द्वारा निर्मित वास्तु ही खरीदें। देश का पैसा देश में ही रहना चाहिए।

श्री अजय पतकी स्वदेशीजगरण मंच के राष्ट्रीय सहसयोजक ने कहा कि देश के विभिन्न व्यापारिक संगठन,सामाजिक संस्थाएं और सैकड़ों व्यापारी शामिल होंगे।
अजय पतकी ने आगे कहा कि विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता से देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है, ऐसे में अब समय आ गया है कि आम जन स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर देश की आत्मनिर्भरता में योगदान दें। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की दोगली नीतियां भारतीय व्यापार और उद्योग के लिए घातक हैं, इसलिए उनके विरोध में देश के व्यापारी यह दो दिवसीय बैठ का आयोजन कर रहे है।
स्वदेशी के पुरुषोत्तम गुराव ने कहा बैनर लगाएगें जिस में “स्वदेशी अपनाओ – देश को मज़बूत बनाओ” तथा “विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करो” जैसे नारों के साथ हाथों में बैनर, पोस्टर और तख्तियां लेकर इस मौके पर प्रदर्शन करेंगे।
बैठक में विभिन्न समितियां का गठन किया गया। सबको जवाबदारियां दी गई।
कार्यक्रम का सचालन विनोद गुप्ता ने किया। आभार धनंजय भिड़े ने माना। मौके पर प्रमुखता से उपस्थित थे प्रभाकर देशमुख, गोविंद पटेल, राजू जैन, रवींद्र गुप्ता, विजय चौरसिया, तारे, सतीश बंग़,मधुसूदन त्रिवेदी, प्रज्ञा मोदी, दीपा पचौरी, CA कीर्ति अग्रवाल, मधुसूदन सारदा रूपा नदी, कल्पना पांडे, प्रेमलता तिवारी, शिवानी सिंह, निरंजन गांधी, जया खान,