AAP ने किया अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

0
AAP announced to contest the elections alone
_AAP ने किया अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान
दिल्ली (Delhi)  :  आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. हरियाणा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद AAP प्रवक्ता ने कहा है कि हम दिल्ली (विधानसभा) चुनाव अकेले लड़ेंगे. एक तरफ ओवर कॉन्फिडेंट कांग्रेस है तो दूसरी तरफ अहंकारी भाजपा. हमने पिछले 10 सालों में दिल्ली में जो किया है, उसके आधार पर हम चुनाव लड़ेंगे.

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद AAP आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए बड़ा ऐलान किया है. AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा,’हम दिल्ली (विधानसभा) चुनाव अकेले लड़ेंगे. एक तरफ ओवर कॉन्फिडेंट कांग्रेस है तो दूसरी तरफ अहंकारी भाजपा है. हमने पिछले 10 सालों में दिल्ली में जो किया है, उसके आधार पर हम चुनाव लड़ेंगे.’

बता दें कि हरियाणा चुनाव से पहले भी यह कयास लगाए जाते रहे कि राज्य में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अंत में दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा. बताया गया कि दोनों पार्टियों में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बन सकी और इसका नतीजा यह हुआ कि हरियाणा में बीजेपी ने तीसरी बार चुनाव जीतने में कामयाब रही.

Satta king delhi
Delhi Map
delhi.gov.in login
Delhi High Court
delhi is in which state? – quora
Delhi population
Delhi state name
delhi.gov.in vacancy