डोंबिवली में 6 साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों का हमला

0

CCTV में कैद हुई रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना

डोंबिवली (Dombivli ) :- महाराष्ट्र के डोंबिवली में मंगलवार सुबह एक 6 साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. पांच कुत्तों ने मिलकर बच्चे के हाथ-पैर काटे और उसे घसीटा. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई. लोगों ने मनपा से कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नागरिकों में नाराजगी है.बच्चा लगातार मदद के लिए चिल्लाता रहा.
उसी समय वहां से एक राहगीर गुजरा जिसने पूरी घटना देखी. वह तुरंत दौड़कर आया और कुत्तों को भगाने के लिए पत्थर फेंके. किसी तरह वह बच्चे को कुत्तों (Street Dogs) के चंगुल से बचा पाया. तब तक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो चुका था और खड़ा भी नहीं हो पा रहा था.
यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस इलाके में आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है लेकिन मनपा का स्वास्थ्य विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. नागरिकों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इन कुत्तों पर नियंत्रण किया जाए ताकि बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा बनी रहे.