

कोलकाता (Kolkata) : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में रेप-मर्डर की घटना के बाद शुरू हुई जांच में जांच कमेटी ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. कमेटी ने 10 डॉक्टरों समेत 59 स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है. अस्पताल में हुई हैवानियत के खिलाफ शुरू हुई जांच अब भी चल रही है और आरोपियों पर कार्रवाई भी की जा रही है.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में थ्रेट कल्चर और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही कमेटी ने बड़ा एक्शन लिया है. कमेटी ने 10 डॉक्टरों समेत 59 स्टाफ को या तो पूरी तौर पर या अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया है. इनमें डॉक्टर, इंटर्न्स, स्टूडेंट्स और हाउस स्टाफ शामिल हैं. इन डॉक्टरों पर कई आरोप लगाए गए हैं, जिसमें रैगिंग का भी मामला शामिल है.
सस्पेंशन ऑर्डर से पहले जांच कमेटी ने एक बैठक की, जिसमें अधिकारी-डॉक्टर्स और इंटर्न्स की तरफ से प्रतिनिधि शामिल हुए थे. बैठक के दौरान मेडिकल छात्र बाहर नारेबाजी कर रहे थे, जिसमें उन्होंने अस्पताल में ‘थ्रेट कल्चर’ के आरोपी 59 लोगों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की थी. दस डॉक्टरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और अन्य पर भी कड़ी कार्रवाई की गई है.
Kolkata
Kolkata Fatafat
Kolkata photo
Kolkata airport
Kolkata News
Kolkata Khabar
Kolkata map
Kolkata district name