

घर के सामने से उठा ले गया था 25 साल का युवक
ठाणे (Mumbai):- महाराष्ट्र के ठाणे से अगवा की गई 4 साल की मासूम बच्ची को पुलिस ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से बरामद कर लिया है. बच्ची का अपहरण एक अज्ञात युवक ने उसके घर के पास से किया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे अरेस्ट कर लिया. बच्ची को परिजनों के पास लौटाया जा रहा है.26 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपने घर के पास से अपहृत हुई चार वर्षीय बच्ची को 24 घंटे के भीतर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले से बचा लिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।