बांग्लादेश में हिन्दु   पर लगातार अत्याचार, दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन

0

दिल्ली(Delhi):बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे अत्याचारों और मानवाधिकारों के उल्लंघन के विरोध में देश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक लोग बांग्लादेश सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं. बांग्लादेश उच्चायोग समेत 200 जगहों पर प्रदर्शन हो रहा है. हिंसा के विरोध में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच भी विरोध प्रदर्शन कर रहा है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर वो प्रदर्शन कर रहा है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल्ली सिविल सोसाइटी और 200 से अधिक सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों ने एकजुट होकर विरोध मार्च का आयोजन किया. इस मार्च को तीन मूर्ति चौक से बांग्लादेश एंबेसी तक जाना था लेकिन सुरक्षा के लिहाज से लोगों को चाणक्यपुरी थाने के पास ही रोक दिया गया. लोग यहीं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों का यह मार्च बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए जागरूकता और अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हमने विरोध मार्च के मद्देनजर बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. किसी को भी कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.