Maharashtra Politics : महाविकास आघाड़ी में 20-22 सीटों पर पेंच बरकरार…

0

महाराष्ट्र (Maharashtra) : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों की तैयारी तेज हो गई है। महाविकास आघाड़ी (MVA) में सीटों के बंटवारे का मुद्दा लगभग सुलझ गया है, लेकिन अब भी 20 से 22 सीटों पर विवाद जारी है, यह जानकारी शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की नेता सुषमा अंधारे ने दी। इन सीटों को लेकर खींचतान हो रही है, और मराठवाड़ा के लातूर विधानसभा क्षेत्र की सीटों के लिए शिवसेना (उद्धव गुट) ने अपनी मांग रखी है। इस वजह से यह देखना दिलचस्प होगा कि MVA का सीट बंटवारे का फॉर्मूला क्या होगा। लातूर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह बातें कही।

सुषमा अंधारे ने बताया कि विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Election) के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा जारी है, और महाविकास आघाड़ी के घटक दलों के बीच बातचीत हो रही है। उन्होंने इस मौके पर MVA के फॉर्मूले के बारे में भी विस्तार से बताया।

MVA का सीट बंटवारे का फॉर्मूला क्या होगा?
सुषमा अंधारे ने कहा कि महाविकास आघाड़ी में अब भी 20-22 सीटों पर विवाद जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि MVA की रणनीति के अनुसार, जिस पार्टी का मौजूदा विधायक है, वही पार्टी उस सीट से चुनाव लड़ेगी। इस नियम के तहत, लातूर जिले के औसा विधानसभा क्षेत्र की सीट शिवसेना की होगी।

सुषमा अंधारे (Sushma Andhare) ने बताया कि लातूर जिले के औसा विधानसभा क्षेत्र की सीट के लिए शिवसेना की मांग है। इसके अलावा, निलंगा और अहमदपुर विधानसभा सीटों के लिए भी शिवसेना ने दावेदारी की है।

कृषि मंत्री से सवाल
सुषमा अंधारे ने राज्य में बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान का जिक्र करते हुए कृषि मंत्री से सवाल किया। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री ने कहा था कि 45 मिमी से अधिक बारिश होने पर किसानों को मदद दी जाएगी, लेकिन यह मदद कब दी जाएगी, यह सवाल उठाया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने फसल के दामों के मुद्दे पर किसानों को धोखा दिया है। साथ ही, उन्होंने गृह मंत्री की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर गृह मंत्री के कार्यालय तक कोई व्यक्ति सुरक्षा तोड़कर पहुंच सकता है, तो राज्य के आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा?

Maharashtra wikipedia marathi
Maharashtra wikipedia in hindi
Short information about Maharashtra
History of Maharashtra
Maharashtra population
culture of maharashtra  wikipedia
Maharashtra Map
What is the second capital of Maharashtra