Breaking News : न्यू इनकम टैक्स पर चल रहा है तेजी से काम

0

अगले बजट में लाने की तैयारी 

टैक्‍स सिस्‍टम (Tax System) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. वित्त मंत्रालय नए इनकम टैक्‍स सिस्‍टम पर काम कर रहा है. सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि सरकार का उद्देश्‍य टैक्‍स सिस्‍टम और प्रॉसेसे को सरल बनाना है. नए सिस्‍टम के तहत 125 सेक्‍शन और सब सेक्‍शन समाप्‍त हो सकते हैं.

सूत्रों से इंडिया टुडे को जानकारी मिली है कि पुराने आयकर अधिनियम की जगह नया आयकर अधिनियम जल्द ही पेश किया जाएगा, नए आयकर अधिनियम का दायरा इसे सरल बनाना है. वित्त मंत्रालय फरवरी, 2025 में आगामी बजट में इसकी घोषणा की संभावना पर विचार कर रहा है. वित्त मंत्री आयकर अधिनियम से अनावश्यक धाराओं और उपधाराओं को समाप्त करने का लक्ष्य बना रहे हैं.

फिलहाल वित्त मंत्रालय आयकर अधिनियम में सुधार करने में व्यस्त है, जिसके बाद संशोधित ‘आयकर कानून’ देश के सामने लाया जाएगा. अगर नया सिस्‍टम आता है तो टैक्‍सपेयर्स के लिए यह बड़ा बदलाव हो सकता है. वित्त मंत्रालय टैक्‍स को लेकर सरल प्रक्रिया बनाने के लिए अनावश्‍यक धाराओं और उपधाराओं को समाप्‍त कर सकता है.

Income tax recruitment 2024
Income tax login
Income Tax PAN card
Income Tax Department
Income tax e filing
Income tax portal
Income tax return
Income tax e filing login