Top News : अयोध्या में जलाए जाएंगे 25 लाख दीये, भव्य दीपोत्सव की तैयारियां

0
"25 lakh lamps will be lit in Ayodhya, preparations for a grand Diwali
अयोध्या में जलाए जाएंगे 25 लाख दीये, भव्य दीपोत्सव की तैयारियां

अयोध्या (Ayodhaya) : रामनगरी अयोध्या में 8वें दीपोत्सव के लिए अवध विश्वविद्यालय की कुलपति ने अपनी टीम के साथ राम की पैड़ी और दीपोत्सव स्थल का जायजा लिया. वहीं 22 अक्टूबर को 8वें दीपोत्सव के लिए राम की पैड़ी पर अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रतिभा गोयल और उनकी टीम वैदिक विद्वानों की मौजूदगी में भूमि पूजन करेगी. भगवान रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद पहला दीपोत्सव बेहद खास होगा.

40 एनजीओ के वॉलिंटियर जलाएंगे दीपक

रामनगरी में इस बार 25 लाख दीपक जलाकर कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा, जिसमें 30 हजार से ज्यादा वॉलिंटियर अवध विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और 36 इंटर कॉलेज के साथ 40 एनजीओ के वॉलिंटियर दीपक जलाएंगे. 28 लाख दीपक राम की पैड़ी समेत 55 घाटों पर बिछाए जाएंगे और 25 लाख दीपक लगातार जलाकर विश्व रिकार्ड बनाने का प्रयास अयोध्या और अवध विश्वविद्यालय के छात्र करेंगे.

90 हजार लीटर तेल होगा खर्च

वहीं, 28 लाख दीपक जलाने में लगभग 90 हजार लीटर तेल का प्रयोग किया जाएगा. 28 अक्टूबर तक सारी तैयारी पूरी कर ली जाएगी. अब तक 22 लाख से ज्यादा दीपक दीपोत्सव के लिए तैयार हो चुके हैं और पहुंच गए हैं.

150 आदिवासी वालंटियर टीम में होंगे शामिल

इस बार के दीपोत्सव में खास बात यह है की पहली बार उत्तराखंड के 150 आदिवासी के साथ भजन संध्या स्थल पर एनडीआरएफ की टीम भी वालंटियर के रूप में दीपक प्रज्वलित कर अपना योगदान देगी. साथ ही बन रहे विश्व रिकॉर्ड में अपना अहम भूमिका भी निभाएगी. इतना ही नहीं इस बार के दीपोत्सव में हेलीकॉप्टर से पुष्प की वर्षा भी होगी, तो प्रभु राम के आगमन पे पूरी नगरी को फूलों से सजाया जाएगा.

Ayodhya Ram Mandir
Ayodhya distance
Ayodhya which state
Ayodhya is in which district
Ayodhya News
Ayodhya map
Ayodhya Result
Ayodhya seat