

कचरे में मिली पिस्टल,बाल-बाल बचे लोग
मुंबई (Dahisar):- मुंबई के दहिसर में एक 12 साल के बच्चे को कचरे के ढेर में असली पिस्तौल और कारतूस मिले. उसने पिस्तौल को खिलौना समझकर ट्रिगर दबाया, जिससे गोली चल गई. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस ने हथियार जब्त कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और ये पता लगा रही है कि आखिर कचरे में पिस्टल में कहां से आया.
मुंबई के दहिसर इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. 12 साल के एक बच्चे ने कचरे के ढेर में मिली पिस्तौल(Pistol) को खिलौना समझकर गोली चला दी. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस ने पिस्टल को अपने कब्जे में लेकर मांमले की जांच शुरू कर दी है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना दहिसर पूर्व स्थित साईकृपा चाल के पास मैदान के करीब हुई, जहां बच्चा खेलने गया था. वहां उसे कचरे के ढेर में एक असली पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस मिले. पिस्तौल को खिलौना समझकर बच्चे ने ट्रिगर दबा दिया, जिससे एक गोली चल गई. गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग डर गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत पिस्तौल और गोलियों को जब्त कर लिया. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी और बड़ा हादसा टल गया. दहिसर पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
Mumbai gun fire news recently video
Mumbai gun fire news recently live
Shooting in Mumbai Today
Film shooting in Mumbai today
Gun shooting in Mumbai
Mumbai gunshot News
Shootout News today
Gunshot incident today