Electricity department:प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए बिजली विभाग के तीन अफसर प्रतिनियुक्त-

0

रांची(Ranchi), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बिजली विभाग ने तीन अफसरों की प्रतिनियुक्ति की है। ऊर्जा विभाग, विद्युत निरीक्षणालय रांची सर्कल ने विद्युत निरीक्षक प्रफूल कुमार गुप्ता, सहायक विद्युत निरीक्षक शैलजानंद प्रकाश और अजय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति की है। तीनों अधिकारी जमशेदपुर के गोपाल मैदान में बिजली व्यवस्था देखेंगे। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश के तहत बिजली व्यवस्था को संचालित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही रोड शो भी करेंगे। वे लगभग 21 हजार करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत भी करेंगे। एक लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के बीच दो-दो लाख रुपये की राशि भी खाते में भेजी जायेगी।

Ranchi to pune
Ranchi famous for
Ranchi University
www.ranchi.nic.in teacher
www.dse ranchi. nic. in
ranchi.nic.in recruitment
www.ranchi.nic.in recruitment 2024
Ranchi map

—————