छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 16 जीवित सांपों के साथ युवक गिरफ्तार

0

थाईलैंड से लेकर आया था मुंबई

मुंबई (Mumbai):- महाराष्ट्र में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर एक व्यक्ति को 16 जीवित सांपों के साथ पकड़ा गया है. आरोपी कॉटन के बैग में सांपों को भरकर ले जा रहा था  फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री को केन्याई सैंड बोआ और होंडुरन मिल्क स्नेक समेत 16 जीवित सांपों के साथ पकड़ा गया. अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार रात को थाईलैंड(Thailand) की राजधानी बैंकॉक(Bangkok) से शहर पहुंचने पर सीमा शुल्क कर्मचारियों ने एक यात्री को रोक लिया. इस दौरान जब यात्री के बैगेज की तलाशी ली गई तो 16 जीवित सांप मिले.

 

Maharashtra Police arrest 3 for passing sensitive information on restricted  areas to Pakistani operatives - India Today

 

ये सभी सांप कॉटन से भरे बैग थे. जिनमें दो केन्याई सैंड बोआ, पांच गैंडे के चूहे के सांप, तीन एल्बिनो सांप, दो होंडुरन मिल्क स्नेक, एक कैलिफोर्निया किंगस्नेक, दो गार्टर स्नेक और एक एल्बिनो रैट स्नेक शामिल थे.अधिकारी ने बताया कि वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (Wildlife Crime Control Bureau) और सीमा शुल्क वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार सरीसृपों को मूल देश में वापस भेजने के लिए काम कर रहे हैं.  रॉ (वन्यजीव कल्याण के लिए रेसक्विंक एसोसिएशन) के विशेषज्ञों ने सांपों को संभालने और उनकी पहचान करने में मदद की.