

थाईलैंड से लेकर आया था मुंबई
मुंबई (Mumbai):- महाराष्ट्र में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर एक व्यक्ति को 16 जीवित सांपों के साथ पकड़ा गया है. आरोपी कॉटन के बैग में सांपों को भरकर ले जा रहा था फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री को केन्याई सैंड बोआ और होंडुरन मिल्क स्नेक समेत 16 जीवित सांपों के साथ पकड़ा गया. अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार रात को थाईलैंड(Thailand) की राजधानी बैंकॉक(Bangkok) से शहर पहुंचने पर सीमा शुल्क कर्मचारियों ने एक यात्री को रोक लिया. इस दौरान जब यात्री के बैगेज की तलाशी ली गई तो 16 जीवित सांप मिले.